Thamma Movie Review : Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna, Nawazuddin Siddiqui
Release date: October 21, 2025 (India)
Runtime: 2h 28m
Genre: Romance, Comedy, Horror
Languages: Hindi
Countries: India
Director: Aditya Sarpotdar
Writer: Niren Bhatt, Amitabh Bhattacharya, Suresh Mathew, Arun Fulara
Actors: Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna, Nawazuddin Siddiqui, Paresh Rawal, Sathyaraj
Plot: A determined historian sifts through old manuscripts, seeking clues about the mysterious legends of vampires in Vijay Nagar.
Summary: Two destined lovers battle supernatural forces, family ties, and nature itself to defend their forbidden romance in a mystical world where ancient powers and prophecies threaten to keep them apart.
IMDB Rating: 6.2/10
मैडक हॉरर यूनिवर्स की एक और फिल्म थामा स्टारिंग आयुष्मान एंड रश्मिका मंदाना इन अ लीड रोल एंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी एज मेन विलेन एंड एमएसीयू की यह एक नए सुपर नेचुरल कैरेक्टरिस्टिक को लोगों के सामने लाती वैंपायर बेस्ड मूवी कैसी है आइए जरा बात कर लेते हैं। देखो Mad वाले जिस तरह से इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को आगे लेकर जा रहे हैं। जिस तरह से अपने प्रीवियस फिल्मों के साथ मर्ज करते चले जा रहे हैं। इन सब मूवीज का अपने आप एक कनेक्शन होते जा रहा है एंड यू विल नोटिस दैट स्त्री भेड़िया मुंजा सबसे स्मूथली कनेक्ट करवाया है मेकर्स ने। तो दिनेश विज़न के इस विज़न को तो सबसे पहले हैट्स ऑफ क्योंकि मेरे स्क्रीनिंग में सबसे पहले तो इन्होंने शक्तिशालिनी का प्रोमो दिखाया जो इनकी आने वाली एमएसयू की नेक्स्ट फिल्म है स्टारिंग अनिल पड्डा। तो पूरी तैयारी दिख रही है इस यूनिवर्स को नेक्स्ट लेवल लेकर जाने की। वैसे मुझे कमेंट में बताना कि आपके थिएटर में शक्तिशालिनी का प्रोमो आपने देखा कि नहीं। अब बात करते हैं इस मूवी की। तो बेसिकली कहानी है आलोक की प्लेड बाय आयुष्मान खुराना जो एक दिन घने जंगल में चला जाता है फॉर सम काइंड ऑफ एडवेंचर। उसके बाद उस पर होता है एक भालू का अटैक जिसमें उसे ताड़का प्लेड बाय रश्मिका मंदाना बचा लेती है। एंड उसके बाद जो जो होता है कि ताड़का कौन है? उसकी क्या कम्युनिटी है?
व्हाट इज रक्तबीज एंड बेताल वगैरह वो आप मूवी में देखोगे। अब यहां फर्स्ट हाफ की अगर मैं बात करूं तो पूरा फर्स्ट हाफ एक काइंड ऑफ सेटअप ही क्रिएट करता है कि थमा क्या है? वैंपायर्स बेताल यक्षासन आलोक की लाइफ उसके लाइफ में ताड़का की एंट्री वगैरह-वगैरह और इस फर्स्ट हाफ में जितने भी विजुअल्स दिखाए गए हैं इंक्लूडिंग वो भालू वाला सीन वो बेताल की एक अलग दुनिया वास क्वाइट गुड। मैं थोड़ा स्केप्टिकल था ट्रेलर देख के कि वीएफएक्स, सीजीआई थोड़ा बहुत इधर-उधर होगा। लेकिन नहीं भाई दे पुल्ड इट रियली हार्ड। बढ़िया बनाया है। बहुत सारे सींस, बैकग्राउंड्स वो उनका कबीला वगैरह बड़े स्क्रीन पर देखने में अच्छा लगता है। सभी एक्टर्स ने अपना काम अच्छा किया है। स्पेशली परेश रावल एंड नवाज की एक्टिंग बहुत दिनों बाद फ्रेश लगती है।
उनके कॉमिक टाइमिंग से आप हुक भी हो जाते हो। बट आई थिंक नवाज ने अपने कैरेक्टर को जिस तरह से निभाया है ना आई वास एक्सपेक्टिंग कि उनका रोल और ज्यादा और बड़ा होता तो मजा ही आ जाता। मे बी उनके इस पावरफुल रोल को आगे चलके इस्तेमाल किया जाए क्योंकि क्रेडिट सीन मिस मत करना। अच्छा हां एमए सीयू हो और कैमियोस ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। तो भेड़िए का ग्लिं्स तो हमने ऑलरेडी ट्रेलर में देख ही लिया था। एंड अगर आप हॉलीवुड की फिल्में ज्यादा देखते हो तो आपको तो पता ही होगा कि वेयर व्फ एंड वैंपायर का कितना तगड़ा राइवलरी होता है हमेशा से। तो वो यहां सेटअप किया गया है। कैसे वो तो आपको मूवी में ही देखना पड़ेगा। लेकिन लास्ट में जो क्रेडिट सीन है वो विलंस के पर्सपेक्टिव से भी आने वाले मूवीज को सेटअप करता है। एंड जो लोग बोल रहे थे या रूमर्स थे कि शक्तिशालिनी का कोई क्रेडिट सीन वगैरह होगा तो नहीं भाई इस मूवी के साथ आपको सिर्फ उसका टीजर देखने को मिलेगा वो भी टाइटल कार्ड वाला वो भी मूवी के स्टार्टिंग में शायद अब तक YouTube पे आभी गया होगा आई गेस। अब देखो अगर आपने हद से ज्यादा एक्सपेक्टेशन लगाए थे मूवी से तो स्त्री या स्त्री पार्ट टू के जैसे इस मूवी में आपको कॉमेडी उस लेवल से थोड़ा सा कम देखने को मिल सकती है। आई मीन कॉमेडी है पर कुछ जगह वो काम करती है।
कुछ जगह वो थोड़ी फ्लैट रहती है। मेरे लिए तो स्पेशली जंप स्केर्स हैं। वो काम जरूर करते हैं। लेकिन जो नई दुनिया बनाई है वैंपायर्स का पर्सपेक्टिव इंडियन ऑडियंस के लिए जिस तरह से चेंज करके दिखाया है। एक अलग नजरिए के साथ पेश किया है। यह तो जरूर बोलना पड़ेगा। आयुष्मान एज वैंपायर बहुत कूल दिख रहे थे भाई। बाकी गाने भी दो-तीन अच्छे हैं। बीजीएम मूवी के साथ जेल हो जाता है। तो ओवरऑल इट्स अ गुड डिसेंट एमएसीयू फिल्म जो अपना एंटरटेनमेंट का काम जरूर कर जाती है।


0 Comments
Please do not enter any spam in comment box.